मुरादाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम मुरादाबाद की ओर से गुलजारीमल धर्मशाला में मंगलवार को जीआईएस सर्वे संबंधी आपत्ति निस्तारण एवं वसूली के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में पहुंची 187 आपत्तियों में से 115 का मौके पर निस्तारण कराकर कुल 14.36 लाख रुपये वसूल किए गए।
क्षेत्रीय पार्षद डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड के एक व्यक्ति को जीआईएस सर्वे के आधार पर 17 हजार रुपये टैक्स वसूली का नोटिस भेजा गया था। आपत्ति दर्ज कराने के बाद जब उसका आंकलन किया गया तो टैक्स 5200 रुपये आया। इस तरह कई लोगों के जीआईएस सर्वे के आधार पर भेजे गए टैक्स बिलों में कमियां मिलीं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि आपत्ति निस्तारण के साथ 14.36 लाख रुपये का टैक्स भी जमा कराया गया। बुधवार को कांठ रोड स्थित मधुबनी पार्क में शिविर लगाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश