Uttar Pradesh

नगर निगम ने 2.30 करोड़ रुपये के बकायेदारों पर की कार्रवाई, वसूले 80 लाख

मुरादाबाद नगर निगम ने बीस करोड़ की भूमि से हटवाया कब्जा, बोर्ड लगाकर बाउंड्रीवॉल का काम शुरु कराया

–कर बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी रहेगी : नगर आयुक्त

मुरादाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद नगर निगम की टीम ने गुरुवार को 2.30 करोड़ रुपये के बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 80 लाख रुपए वसूल किए। कुछ बकायेदारों की सम्पत्ति भी सील कर दी है। साथ ही दो बकायेदारों के बैंक खाते भी सीज करा दिए हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि कर बकायदारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी रहेगी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम ने गुरुवार को सिविल लाइंस, ईदगाह, गोपालपुर, असालतपुरा, रामगंगा विहार फेस-1, हरथला, आशियाना फेस-1, इंद्र कॉलोनी, लाजपतनगर, मंजू नगर, शिवपुरी, आदर्शनगर और गांधी नगर में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 2.30 करोड़ रुपये के बकायेदारों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बकायेदारों ने 80 लाख रुपये भी जमा कराए।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा थाना सिविल लाइंस की जाहिदा के बैंक खाते को 58 लाख रुपये बकाया होने के चलते और मुस्लिम डिग्री कॉलेज देहली घाट का बैंक खाता 48 लाख रुपया बकाया होने के चलते सीज कर दिया गया है। वहीं, निगम ने कई अन्य भवनों को भी सील कर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top