Uttar Pradesh

नगर निगम अधिकारी अब वॉकी टॉकी से हुए लैस, आपसी समन्वय होगा मजबूत

वॉकी टॉकी से लैस नगर निगम के अधिकारी
वक्त चौकी -टॉकी पर निर्देश देते नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक

नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य व उद्यान विभाग की टीमों को वितरित किये 250 वॉकी टॉकीनगर आयुक्त का दावा:विभागों के आपसी समन्वय से जन समस्याओं के समाधान में भी आएगी तेजी

गाजियाबाद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नगर निगम लगातार हाईटेक सुविधाओं से लैस होता जा रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम के सभी प्रमुख अधिकारी और स्वास्थ्य व उद्यान विभाग की टीम वॉकी टॉकी से लैस हो गई है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने अधिकारियों व स्वास्थ्य और उद्यान विभाग की टीम को 250 वॉकी टॉकी वितरित किए इस अवसर पर कहा कि वॉकी टॉकी से लैस होने के बाद जहां विभागों में आपस में समन्वय और पारदर्शिता बढ़ेगी वही जन समस्याओं के समाधान में भी निश्चित तौर पर गुणवत्ता पूर्वक तेजी आएगी।

अपर नगर आयुक्त अवनींद्र ने बताया स्वास्थ्य विभाग तथा उद्यान विभाग की टीम को विशेष रूप से वॉकी टॉकी दिए गए हैं। जिसके माध्यम से एक ही समय में अधिकारी पूरी टीम को निर्देशित करते हुए कार्य कर रहे हैं। नगर आयुक्त के नेतृत्व में सराहनीय पहल है। जिसका उपयोग जन समस्याओं के समाधान के लिए किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सफाई नायक, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, उद्यान विभाग की सुपरवाइजर, समस्त विभागों अधिशासी अभियंता, अवर अभियंताओं, तथा सभी जोनल प्रभारी सहित विभागीय अधिकारियों को भी वॉकी टॉकी उपलब्ध कराया गया है। कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किया गया हैl

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम जन समस्याओं के समाधान पर त्वरित कार्यवाही का प्रयास निरंतर कर रहा है । आधुनिक पद्धति का उपयोग करते हुए गाजियाबाद नगर निगम हाईटेक हो गया है। समस्याओं के समाधान में कम्युनिकेशन को मजबूती देने, संयुक्त टीम के साथ कार्य करने के लिए वॉकी टॉकी उपकरण लाभदायक सिद्ध हो रहा है। मौके पर डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रकाश प्रभारी कामाख्या प्रसाद आनंद, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top