Uttar Pradesh

नगर निगम ने 1.29 करोड़ की सम्पत्ति कराया कब्जा मुक्त, लगाया निगम का बोर्ड

मुरादाबाद नगर निगम कार्यालय ।

मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर मुरादाबाद नगर निगम एवं प्रवर्तन दल की टीम ने शनिवार को चक्कर की मिलक में स्थित एक आवासीय परिसर को कब्जा मुक्त कराया। इस कब्जा मुक्त सम्पत्ति की कीमत 1.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह आवासीय परिसर 300 वर्ग मीटर में चक्कर की मिलक में स्थित था, जिसका आवंटन मो. हारिस अहमद फारूकी के नाम था। मामला कोर्ट में विचाराधीन था। इस आवासीय परिसर की कीमत 1.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस आवासीय परिसर को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर निगम और प्रवर्तन दल की टीम बड़ी संख्या में पहुंची थी। फोर्स की मौजूदगी में ही भवन को कब्जा मुक्त कराया गया और परिसर को नगर निगम की सम्पत्ति होने का बोर्ड लगाया गया। अधिकारियों के मुताबिक कब्जेदार को पूर्व में कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन कब्जा लगातार बना हुआ था।

अपर नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अतिक्रमण अजीत सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त निशा मिश्रा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश कुमार गौतम, सहायक अभियंता रईस अहमद और प्रवर्तन दल के प्रभारी एसके शाही की मौजूदगी में भवन को कब्जा मुक्त कराया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top