Uttrakhand

कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर नगर निगम ने दिया इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट को नोटिस, ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

देहरादून, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर नगर निगम ने इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट को सख्त चेतावनी देते हुए नाेटिस भेजा है। निगम ने कंपनी को सात दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया या कूड़ा प्रबंधन में अपेक्षित सहयोग नहीं किया गया तो कंपनी की सिक्योरिटी जब्त कर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

देहरादून नगर निगम के उप नगर आयुक्त गाेपाल राम बिनवाल ने कूड़ा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट काे नोटिस जारी किया है कि कारगी स्थित ट्रांसफर स्टेशन पर शर्तों के अनुसार कार्य नही हाेने और डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। नाेटिस में कहा गया है कि कंपनी के किराए पर लिए गए वाहन मालिकों ने कारगी ट्रांसफर स्टेशन पर एक ट्रक और जेसीबी मशीन खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इसके कारण डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले 77 वाहन, डंपर, ट्रैक्टर आदि ट्रांसफर स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे शहर में कूड़ा उठान और ट्रांसफर प्रक्रिया बाधित हो रही है। कूड़ा प्रोसेसिंग के लिए शीशमबाड़ा प्लांट तक कचरा पहुंचाने का कार्य भी ठप हो गया है।

सफाई व्यवस्था प्रभावित

नाेटिस में कहा गया कि गत एक माह से शहर से प्रतिदिन लगभग 140 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र किया जा रहा है, जिसे शीशमबाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट तक ले जाना कंपनी की जिम्मेदारी है। कंपनी के प्लांट तक केवल 1-2 वाहनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे कुल कचरे का मात्र 25-30 फीसदी ही प्लांट तक पहुंच रहा है। इस लापरवाही के कारण क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैल रही है, जिससे जन आंदोलन की स्थिति बन रही है।

इस संबंध में नगर निगम ने इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट को स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि सात दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया और निगम को अपेक्षित सहयोग नहीं मिला तो कंपनी की सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी। कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम ने शहरवासियों को भी आश्वस्त किया है कि सफाई व्यवस्था को जल्द सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि नई फर्म की नियुक्ति होने तक इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट को सफाई कार्य में पूरा सहयोग देना होगा।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top