गाजियाबाद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) ।गाजियाबाद नगर निगम का बुलडोजर सोमवार को नंदग्राम स्थित घुकना में चला। बुलडोजर से अवैध निर्माण को हटाया भी गया है। खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से भूमाफिया की पहचान की गई और उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार मेरठ रोड पर भी अवैध निर्माण को रोकते हुए कार्यवाही की गई है।
वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी व अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि निगम की भूमि को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके लिए अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही भी चल रही है। घुकना में खसरा नंबर 376 पर अवैध निर्माण को मौके से हटाया गया। धारा सिंह निवासी सिहानी निगम की भूमि का बोर्ड हटाकर अवैध रूप से कमरा बना लिया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही कराई गई। लगभग 1640 वर्ग मीटर जमीन पुनः खाली कराई गई।
इसी प्रकार का एक प्रकरण दुहाई मेरठ रोड का है जहां पर आधुनिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एवं रिसर्च द्वारा नाली चक रोड की जमीन को कब्ज़ाते हुए बाउंड्री करने का प्रयास किया, जिसको संपत्ति अधीक्षक व अन्य टीम में जाकर रोका तथा बाउंड्री को हटाया गया।
नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को भी निगम की रिक्त भूमि पर तारबंदी तथा चार दिवारी करने के निर्देश जारी किए हैं जिसमें मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी वह अन्य संबंधित टीम को एक माह में समस्त निगम की भूमि पर जो की संपत्ति विभाग द्वारा रिक्त कराई गई है बाउंड्री करते हुए कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली / मोहित वर्मा