RAJASTHAN

नगर निगम ग्रेटर ने स्वच्छ शौचालय को लेकर निकाली जागरुकता रैली

निगम

जयपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांगानेर जोन में स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर एवं पीआईयू टीम द्वारा द्वारा स्वच्छ शौचालय जागरुकता रैली का आयोजन स्कूली बच्चों के साथ किया गया। इस रैली में बच्चों ने खुले में शौच न करें और स्वच्छता का सम्मान करें के नारों के साथ भाग लिया। रैली सांगानेर स्टेडियम से शुरू होकर डिग्गी मालपुरा रोड होते हुए सांगानेर बस स्टैंड सार्वजनिक शौचालय तक निकाली गई।

इस दौरान बच्चों ने नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता का ध्यान रखने का संदेश दिया। साथ ही, उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति भी जागरूकता फैलाई। रैली में सिंधी स्कूल के बच्चे, सांगानेर जोन उपायुक्त , अन्य नगर निगम के अधिकारी और सुलभ शौचालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त मालवीय नगर जोन के पत्रिका गेट पर फ्लैश मोब का आयोजन स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत किया गया। इस कार्यक्रम में कनोडिया कॉलेज की छात्राओं ने फ्लैश मोब के माध्यम से जन-जन को स्वच्छ शौचालय के संबंधित संदेश पहुंचाएं। उन्होंने स्वच्छ संदेश देकर आमजन को खुले में शौच न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया तथा कार्यक्रम में आमजन ने जुड़कर सराहना कर स्वच्छता की पहल की। इस कार्यक्रम में मालवीय नगर के उपायुक्त महोदय प्रियव्रत सिंह , कनोडिया कॉलेज की प्रोग्राम ऑफिसर आंचल शर्मा जी, सीएसआई, एसआई ने भाग लिया।

मालवीय नगर जोन उपायुक्त ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने और स्वच्छता की शपथ दिलवाई यह कार्यक्रम स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top