जयपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर, सीफार, यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आयुक्त रुकमणि रियाड़ द्वारा 80 से अधिक सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन हॉल सफाई कार्य में नियोजित सफाई कर्मचारियों को सात तरह के सुरक्षा उपकरणों का पीपीई किट दिया गया।
आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि रिफलेक्टर जैकेट सफाई कर्मचारी की पहचान है। इसलिए उसे कार्य करते समय पहने और उस पर गर्व करें। इस अवसर पर उपायुक्त स्वास्थ्य ओम प्रकाश थानवी भी मौजूद रहे। कार्यशाला में सुरक्षा उपकरणों के अन्तर्गत रिफलेक्टर जैकेट, गम बूट, सेल्फी गोगल्स, मास्क, हेलमेट, एप्रिन, ग्लव्स दिए गए। जगतपुरा जोन में 8 सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन हॉल सफाई कार्य में नियोजित 5 सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया। मानसरोवर जोन में 8 सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन हॉल सफाई कार्य में नियोजित 8 सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया। झोटवाड़ा जोन में 8 सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन हॉल सफाई कार्य में नियोजित 8 सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया।
मालवीय नगर जोन में 8 सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन हॉल सफाई कार्य में नियोजित 11 सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया। मुरलीपुरा जोन में 8 सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन हॉल सफाई कार्य में नियोजित 8 सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया। सांगानेर जोन में 8 सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन हॉल सफाई कार्य में नियोजित 8 सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश