RAJASTHAN

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

निगम

जयपुर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने गुरुवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने अपना दौरा टोंक रोड से शुरू किया जिसके बाद नारायण सिंह सर्किल, एसएमएस अस्पताल, रामबाग चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए सहकार मार्ग, बाईस गोदाम, अम्बाबाड़ी सर्किल से झोटवाड़ा चौमू पुलिया, क्वीन्स रोड़, काटा पंखा आदि सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य ओम प्रकाश थानवी, संबंधित जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ता, सीएसआई, एसआई मौजूद रहे।

आयुक्त ने अधिकारियों को जीवीपी पॉइन्ट एवं ओपन कचरा डिपो को हटाने, येलो एवं रेड स्पॉट को हटाने, जिन निर्माणाधीन बिल्डिगों पर ग्रीन नेट नहीं हो उन पर चालान करने की कारवाई करने, सब्जियों मण्डियों की साफ-सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मालवीय नगर जोन उपायुक्त ने खुद लालकोठी सब्जी मण्डी पहुंचकर सड़क पर कचरा फैलाने वालों और सड़क किनारे अवैध रूप से थड़ी ठेले लगाने वाले दुकानदारों को समझाइश की।

आयुक्त ने बताया कि जहां ओपन कचरा डिपो हटाए जा रहे है वहां पर गड्‌ढों को भरवाया जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अवैध पोस्टर, बैनर को भी हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद होर्डिग शाखा द्वारा टीमें बनाकर कार्रवाई चालू की गई तथा ग्रेटर क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्थानों से अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटवाए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन अभियान चलाकर अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटाये जाए। आयुक्त ने सड़कों पर घूम रहे निराश्रित एवं बेसहारा पशुओं को देखकर नाराजगी जताई तथा मौके से उन्हें पकड़कर गौशाला भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि कचरा ओपन डिपो समाप्त किए जाए, फुटपाथ डिवाइडरों से पॉलिथीन, कागज की थैलिया, प्लास्टिक बोतल आदि को हटाया जाए। इसके साथ ही जोन वार्डों में स्थित अंडरपास के ऊपर, नीचे एवं आस-पास सफाई की जाए। उन्होंने चौराहों पर चारा एवं पक्षियों के लिए दाना बेचने वाले विक्रेताओं पर भी सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद टीम ने चारा बेच रहे विक्रेताओं पर कारवाई की चारे को जब्त कर जुर्माना वसूल किया साथ ही मुख्य मार्गो पर लगे हुए डस्टबिन को भी मौके पर ही खाली करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नियम विरूद्ध एवं अवैध एरियल केबल को हटाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त मानसरोवर जोन लक्ष्मीकांत कटारा ने भी मानसरोवर जोन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जगतपुरा जोन उपायुक्त ममता नागर ने भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आमजन को गीले व सूखे कचरे, होम कम्पोस्टिंग के बारे में समझाइश की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top