
जयपुर, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर की पशु प्रबंधन शाखा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार टीम की ओर से अवैध डेयरियों पर कार्रवाई की जा रही है तथा गायों को हिगौनिया गौशाला भेजा जा रहा है।
इसी क्रम में डॉ. राकेश कलोरिया ने अपनी टीम के साथ नायला हाउस, टोंक फाटक एवं महेश नगर क्षेत्र में संचालिक अवैध डेयरियों पर कारवाई कर 25 गायों को हिंगौनिया गौशाला पहुंचाया। इसके बाद सुबह कारवाई कर 50 से भी अधिक गायों को हिंगौनिया गौशाला पहुंचाया। इससे पूर्व भी विद्याधर नगर क्षेत्र में अवैध संचालित डेयरियों पर गायों को पकड़कर हिंगौनिया गौशाला पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran)
