Uttar Pradesh

नगर निगम ने पिसौर में सरकारी तीन बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराया, 15 करोड़ कीमत

-सरकारी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त कराने का अभियान जारी

वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम प्रशासन ने सरकारी सम्पत्तियों पर वर्षों पुराने अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। जमीनों को कब्जा मुक्त बनाने के लिए शहर के नवविस्तारित क्षेत्र में भी अभियान चल रहा है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में नवविस्तारित क्षेत्र ग्राम पिसौर में सरकारी तीन बीघा सम्पत्ति को चिन्हित किया गया। जिसका बाजार दर के अनुसार अनुमानित मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई। सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम राजस्व विभाग की टीम तथा प्रर्वतन दल ने अभियान में इस सरकारी भूमि की पैमाइश की। पैमाइश में कुल 3 बीघा सरकारी भूमि को चिन्हित किया, जिस पर लोगों ने अतिक्रमण किया था। उसे कब्जा मुक्त कराकर कब्जे में ले लिया गया।

नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि तत्काल इस चिन्हित भूमि की बैरेकेटिंग कराये। सहायक नगर आयुक्त के अनुसार यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top