Uttar Pradesh

कुम्भ मेला कार्य एवं साफ-सफाई का नगर आयुक्त ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

निरीक्षण करते नगर आयुक्त

प्रयागराज, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त चन्द्रमोहन गर्ग ने सोमवार को आगामी कुम्भ मेला के दृष्टिगत शहर के विभिन्न स्थलों पर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों तथा नगर की सफाई व्यवस्था के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने शम्भू नाथ इंजीनियरिंग कालेज आफ इन्टीट्यूट, राजरूपपुर रोशनबाग साफ-सफाई के निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कूड़े के ढेर तथा नालियां भरी हुई पाई। जिससे नगर आयुक्त ने रोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगायी। इसी के साथ ही उक्त क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को तत्काल निर्देश दिये गये तथा सम्पूर्ण क्षेत्र की सफाई कराते हुए फोटोग्राफ प्रेषित करने के निर्देश दिये।

कुम्भ मेला के निर्माण कार्यों के दौरान नगर आयुक्त ने पीपलगांव में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत हो रहे सड़क निर्माण के दौरान मुख्य अभियन्ता को पत्रावली की जांच के निर्देश दिये। सूबेदारगंज में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत हो रहे सड़क निर्माण के दौरान कार्य आरम्भ ही नहीं हुआ था। नगर आयुक्त ने कार्य शीघ्र कार्य आरम्भ कराते हुए ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही निर्देश दिया कि सभी मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत कार्य करने वाले फर्म/ठेकेदारों से प्रतिदिन कार्य की प्रगति हेतु जूम मिटिंग करें तथा दो घंटे कुम्भ के कार्यों की जांच कर भौतिक सत्यापन कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार नगर आयुक्त ने सी0एन0डी0 वेस्ट द्वारा निर्मित ब्रिक्स का निरीक्षण किया, जिसकी क्वालिटी सही नहीं पायी गयी। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित कर सुधार किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही गंगोत्री नगर नैनी तथा डांडी महेवा में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत हो रहे सड़क निर्माण के दौरान कार्य शीघ्र आरम्भ कराते हुए मैनपावर बढ़ाकर ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top