Uttar Pradesh

नगर आयुक्त ने अत्यधिक वर्षा के कारण निरीक्षण कर दिया निर्देश

निरीक्षण करते नगर आयुक्त

प्रयागराज, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने अत्याधिक तेज बारिश होने के कारण शनिवार की शाम को नगर के कई क्षेत्रों में जल भराव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जार्जटाउन लिडिल पर पम्प चलते हुए पाये गये। अत्यधिक तेज बारिश के कारण जलजमाव काफी अधिक पाया गया। इस दौरान उन्होंने दिशा निर्देश भी दिये।

नगर आयुक्त द्वारा जल जमाव का कारण पूछे जाने पर सम्बन्धित अवर अभियन्ता राम सक्सेना ने बताया कि वर्तमान समय जो नाला बाना हुआ है पम्प के माध्यम से पानी निकाला जाता है। यदि लिडिल रोड से संगम पेट्रोल पम्प तक गहरे नाले का निर्माण करा दिया जाए तो बिना पम्प के पानी निकल जाएगा। इस पर नगर आयुक्त ने इस रोड पर नाले के सर्व का कार्य कराये जाने तथा प्रस्ताव हेतु मुख्य अभियन्ता तथा अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया।

इसी के साथ नगर आयुक्त ने एलआईसी रोड होते हुए डंडिया नाला तक निरीक्षण किया। यहां भी जल भराव से आर रही समस्याओं के बारे में सम्बन्धित अवर अभियन्ता से पूछने पर बताया गया कि 80 फिट रोड अल्लापुर बुलेट एजेन्सी के सामने रेलवे लाइन पार करके पाइपलाइन डाल दिया गया। यहां पर भी 30 मीटर गहरे नाले के निर्माण करके जोड़ दिया जाए तो पानी निकलने में आसानी होगी, साथ ही एलआईसी रोड के नाले पर लोड भी कम हो जायेगा। इस पर भी नगर आयुक्त ने नाले के निर्माण हेतु सर्वे का कार्य कराये जाने तथा प्रस्ताव हेतु मुख्य अभियन्ता तथा अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया।

अल्लापुर 80 फिट रोड, बाघम्बरी गद्दी रोड तथा मालवीय के नालो पर कर्मचारियों द्वारा नाले की जाल की सफाई करायी जा रही रही थी। जिससे पानी निकलना भी आरम्भ हो गया था। इसी के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र में जोनल अधिकारियों तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि पानी निकलने के पश्चात साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव करायें। ताकि क्षेत्रों का जनजीवन सामान्य हो सके एवं किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी न फैलने पायें।

सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि नवाब यूसुफ रोड, कमला नेहरू रोड मेडिकल कालेज चौराहा, दरभंगा कालोनी, जार्जटाउन लिडिल रोड, अमरनाथ झा मार्ग, टैगोर टाउन, एलआईसी रोड, अल्लापुर, डडिया नाला, परेड मिन्टोपार्क रोड, कीडगंज तथा बैरहना क्षेत्र में पशु पालकों को नोटिस निर्गत कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवारा विचरण कर रहे जानवरों को हटाया जाना सुनिश्चित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top