Haryana

गुरुग्राम: लोकल कमिश्नर को निगमायुक्त ने गिनाए नगर निगम के काम 

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम नगर निगम में अधिकारियों के साथ बैठक करते पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर।

– नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में निगम अधिकारियों व लोकल कमिश्नर की हुई बैठक

-हाईकोर्ट ने गुरुग्राम की खराब सफाई व्यवस्था पर इसे मिलेनियम सिटी कहने को लेकर किए थे सवाल

गुरुग्राम, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में निगमायुक्त समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

यहां सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सफाई व्यवस्था, सीएंडडी वेस्ट, कचरा निस्तारण व बीडब्लयूजी की भूमिका सहित अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र को 4 जोन में बांटा गया है, जिनमें 36 वार्ड हैं। निगम क्षेत्र में 68 गांवों को भी शामिल किया हुआ है। 2414975 की जनसंख्या वाले नगर निगम गुरुग्राम में 6759 अधिकारी व कर्मचारी हैं। नगर निगम गुरुग्राम के अधीन 4596 किलोमीटर सड़क नेटवर्क, 3738 किलोमीटर पेयजल आपूर्ति नेटवर्क, 42 माइक्रो एसटीपी, 1276 पार्क, 75 वाटर बॉडीज तथा 404 वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम, 89716 स्ट्रीट लाईट हैं।

निगम क्षेत्र में लगभग 1200 टन कचरा प्रतिदिन उत्पन्न

बैठक में बताया गया कि निगम क्षेत्र में लगभग 1200 टन कचरा प्रतिदिन उत्पन्न होता है, जिसे घर-घर से एकत्रित करने, बंधवाड़ी प्लांट तक उसका परिवहन करने तथा प्लांट में कचरा निस्तारण के लिए अगस्त 2017 में इकोग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट किया गया था।

एजेंसी का कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर जून 2024 में कंपनी को टर्मिनेशन नोटिस जारी किया गया। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सड़कों की सफाई के लिए मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों के अलावा सफाई कर्मचारी भी लगाए हुए हैं तथा घर-घर से कचरा एकत्रित करने के लिए फर्म की सेवाएं ली जा रही हैं। इसके साथ सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा उठाकर बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट में भिजवाया जाता है। प्लांट में अब तक 34.22 लाख मीट्रिक लीगेसी कचरे का निस्तारण किया जा चुका है तथा 14 लाख मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

तोडफ़ोड़, निर्माण से रोज 1000 से 1200 मिट्रिक टन मलबा होता है उत्पन्न

निर्माण एवं तोडफ़ोड़ गतिविधियों से उत्पन्न होने वाले मलबे के बारे में बताया गया कि निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 1000 से 1200 मिट्रिक टन मलबा उत्पन्न होता है। लगभग 11 लाख मिट्रिक लीगेसी मलबा विभिन्न स्थानों पर पड़ा हुआ है। नगर निगम गुरुग्राम के पास बसई में सीएंडडी वेस्ट निस्तारण प्लांट लगा हुआ है। इसके अलावा तीन अन्य स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट निस्तारण प्लांट लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top