Chhattisgarh

नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्लेसमेंट कर्मचारियों की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और अन्य सदस्य।

धमतरी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम धमतरी कार्यालय के सामने उद्यान में आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ जिला धमतरी के प्लेसमेंट कर्मचारियों की जिलास्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में ठेका प्रथा बंद करने की मांग को लेकर 19 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

जिले के नगर निगम धमतरी में 254, नगर पंचायत कुरूद में 60, नगरी में 33, मगरलोड में 30, भखारा में 34 और आमदी में 18 प्लेसमेंट कर्मचारी है। संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश मारोठे और प्रवक्ता रघुवीर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ठेका प्रथा तत्काल बंद करें। नगरीय निकायों के रिक्त पदों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में समायोजित करने की मांग करेंगे। नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन के अन्य विभाग के तर्ज पर सीधे वेतन का भुगतान किया जाए। प्रांतीय आह्वान पर पूरे नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। निकाय क्षेत्र के कार्य होंगे प्रभावित: नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से सफाई कार्य, जल कार्य, विद्युत कार्य, कार्यालयीन कार्य सहित अन्य कार्य प्रभावित होंगे। इसका सीधा असर नगरीय निकायों में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा।इस अवसर पर निकाय अध्यक्ष धमतरी फिरोज खान, कुरूद मुकेश पवार, नगरी से सुंदर नेताम, मगरलोड से जय नारायण साहू, भखारा से चंद्रप्रकाश साहू, आमदी से निरंजन साहू सहित अन्य प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top