Maharashtra

ईद के दौरान दंगे की धमकी को लेकर मुंबई पुलिस चौकस

फाईल फोटो: मुंबई पुलिस

मुंबई, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट में ईद के दौरान मुंबई में दंगे की धमकी मिलने पर मुंबई पुलिस ने महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मुंबई के संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी का निर्देश दिया गया है।

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में धमकी दी गई है कि ईद के दौरान 31 मार्च से 1 अप्रैल के बीच मुंबई के डोंगरी इलाके में हिंदू-मुस्लिम दंगे और बम विस्फोट हो सकते हैं। पोस्ट वायरल होते ही मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

जानकारी के अनुसार, इस पोस्ट को नवी मुंबई पुलिस को टैग करके साझा किया गया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि 31 मार्च से 1 अप्रैल के बीच डोंगरी क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट कर सकते हैं। डोंगरी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top