HEADLINES

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मामले में मुंबई पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को तीसरा समन भेजा

मुंबई, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मामले में मंगलवार को खार पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को तीसरा समन जारी किया है। इस समन में खार पुलिस ने रणवीर को तत्काल पुलिस स्टेशन उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

खार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले रणवीर को दो समन जारी किया गया था, लेकिन वे पुलिस स्टेशन में उपस्थित नहीं हुए थे। इसी वजह से आज रणवीर को तीसरा समन जारी किया है। पुलिस ने उनसे तुरंत जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होकर मामले में अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस मामले की जांच में सहयोग देने को भी कहा है। इसी वजह से कोर्ट के आदेश के बाद खार पुलिस ने रणवीर को तीसरा समन जारी कर उन्हें पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील बयानबाजी की जांच महाराष्ट्र साइबर सेल भी कर रही है। इस विवाद से जुड़े करीब 42 लोगों के अलग-अलग तारीखों पर हाजिर होने के लिए समन जारी किए जा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top