Bihar

मालदा रेल डिवीजन के द्वारा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य अभियान शिविर का आयोजन

जांच करते चिकित्सक

भागलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालदा डिवीजन पूर्वी रेलवे के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की पहल पर मंगलवार को जिले के कहलगांव में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य अभियान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन डॉ. अनुपा घोष मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) मालदा के मार्गदर्शन में किया गया। जिन्होंने चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों की अपनी टीम के साथ इस पहल का नेतृत्व किया। इस विशेष कल्याण कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे लाभार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करना था। शिविर के दौरान अनुभवी चिकित्सकों के नेतृत्व में विशेष क्लीनिक स्थापित किए गए। डॉ. एल. एम. आदिखारी सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (एसीएमएस) और नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. एस. रॉय, डिविजनल मेडिकल ऑफिसर (डीएमओ) और ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ. एस. बनर्जी, डीएमओ और ऑर्थोपेडिशियन ने उपस्थित लोगों को रक्त जांच और ईसीजी सुविधाओं सहित व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।

इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को मासिक दवाइयां वितरित की गईं। जिससे देखभाल की निरंतरता सुनिश्चित हुई। शिविर में लगभग 87 रेलवे लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आउटरीच पहल अत्यधिक लाभकारी साबित हुई। खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अस्पतालों में नियमित स्वास्थ्य जांच में भाग लेने में कठिनाई होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top