Uttrakhand

सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाएं बहुद्देशीय शिविर: सीडीओ

बैठक लेते हुए सीडीओ

हरिद्वार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविरों का भव्य आयोजन किया जाए। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन सभागार में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैठक लेते हुए दिये।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 23 मार्च को ऋषिकुल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाये तथा 24 से 30 मार्च तक जनपद की प्रत्येक विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने के लिए ग्राम्य तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्रता से शिविरों के लिए स्थल चयन करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने जन सेवा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए खान-पान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, टेण्ट एवं मंच निर्माण के लिए अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, पेयजल आपूर्ति के लिए अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, एलईडी की व्यवस्था के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को नोडल अधिकारी तथा अन्य कार्यों के लिए विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को कार्यक्रम में लाभांवित किया जाये। सरकारी योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों की सफलता की कहानी व अनुभव साझा किये जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रमों में सांसदों, विधायकों तथा सम्मानित जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये।

बैठक में परियोजना निदेशक केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top