धर्मशाला, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च माह में आयोजित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार बहुविकल्पीय प्रश्नों को शामिल किया गया है। इस सत्र में बोर्ड परीक्षाओं हेतू उपयोग की जाने वाली उत्तरपुस्तिकाओं के प्रथम पृष्ठ पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दर्ज करने के लिए विशेष स्थान उपलब्ध करवाया गया है।
बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2025 में प्रदेश के उक्त बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थियों की सहूलियत व परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, के दृष्टिगत यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त उत्तरपुस्तिकाओं का प्रारूप बोर्ड वैबसाईट पर प्रत्येक स्कूल के लॉग इन पर उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि परीक्षार्थी स्वयं अपने स्तर पर व अध्यापकगण परीक्षार्थियों को अभ्यास करवा सकें।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया