नाहन, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के तहत जिला प्रशासन और रेणुकाजी विकास बोर्ड के सहयोग से वीरवार को एक भव्य बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रेणु मंच पर आयोजित हुआ जिसमें जिला सिरमौर के तीन दर्जन कवियों और साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
सम्मेलन का शुभारंभ जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि जयप्रकाश चौहान ने की, जबकि मंच संचालन वरिष्ठ कवि डॉ. ईश्वर राही ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कवि सुरेंद्र सूर्या की कविता दू कदम बे गाड़ी बोसो दू जाणू से हुई। इसके बाद अनंत आलोक ने अगर मेले में हो तुम तो मुझे अपना पता देना, डॉ. ईश्वर दास राही ने पहाड़ी गीत मीणे जाणी मोशरो, शैली पोडी शीतो नीणी थी गुजरी तू शाउरे और आत्माराम भारद्वाज ने हाथ जोड़कर बिनती करते, हमें बचाओ मोदी जी कविता का सस्वर पाठ किया।
इसके अलावा अंजना रतन ने आखिर अब भी क्यूं?, दीपराज विश्वास ने कहीं कांटे, कहीं पत्थर मिलेंगे, मोहब्बत में कई मंजर मिलेंगे के साथ अपनी प्रस्तुति दी।
कवि सम्मेलन ने उपस्थित दर्शकों को अत्यधिक मंत्रमुग्ध किया और साहित्यिक माहौल को और भी समृद्ध किया।.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर