Uttar Pradesh

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड और लोहिया वाहिनी ने महंत राजू दास की निकाली अर्थी

प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता

कानपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर देश भर में समाजवादियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार काे मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड एवं लोहिया वाहिनी के बैनर तले महंत राजू दास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अर्थी निकालते हुए महंत का पुतला फूंका।

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे और लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष शादाब आलम ने बुधवार को नवीन मार्केट स्थित सपा मुख्यालय से परेड चौराहे तक अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की अर्थी निकालकर विरोध जाहिर किया। साथ ही महंत का पुतला भी फूंका। नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजू दास को गिरफ्तार कर जेल भेजो उन्होंने इस तरह का बेतुका बयान देकर देश का माहौल और साैहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। ऐसे महंत को समाज में रहने का काेई अधिकार नहीं है इसलिए उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने संयुक्त रूप से कहा कि महंत राजू दास सपा तथा पीडीए की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर अपना मानसिक संतुलन खो दिया है इसीलिए श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर अपमानजनक व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अपनी खींच मिटा रहा है। महंत राजू दास को अयोध्या के किसी सरकारी अस्पताल में जहां अनपढ़ डॉक्टर हो वहां पर अपना मानसिक चेकअप करा लेना चाहिए क्योंकि इस तरह के महंत वह बाबा सस्ती लोकप्रियता को पाने के लिए हमेशा विपक्षी पार्टियों पर टिप्पणी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करके लोकप्रियता को लेने का कार्य कहते हैं। जिसका सपा कटु शब्दों में निंदा करती है साथ ही महंत राजू दास को अविलंब गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग करती है।

प्रदर्शन में संजय सिंह, बंटी सेंगर, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, बड़े ठाकुर, सत्यनारायण गहरवार, हाजी एहसान खान, फखरे आलम अंसारी, अर्पित त्रिवेदी, अनूप यादव, नंदलाल जायसवाल, सुलेखा यादव, दिनेश विश्वकर्मा, केके मिश्रा, अरमान खान, आकाश यादव, वरुण जायसवाल, पूजा यादव, दीपा यादव, मो अरशद, दादा शरद पांडेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top