HimachalPradesh

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने गरीब मां सुषमा देवी की बदली जिंदगी

गरीब मां की खुशियां

हमीरपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । एक गरीब मां के लिए अपनी बेटी की शादी एक सपना सा होता है, खासकर जब जीवन की कठिनाइयां सामने हों। सुषमा देवी के लिए यह सपना लगभग असंभव सा लग रहा था। पति की मौत के बाद अपनी बेटी के विवाह के लिए पैसे जुटाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। रिश्तेदारों पर निर्भरता और उम्मीदें ही उसका सहारा थीं, लेकिन फिर एक उम्मीद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मिली, जिसने उसकी जिंदगी खुशियाें में बदल दी।

जिला हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र के कधरियाण गांव में रहने वाली सुषमा देवी ने कभी सोचा भी नहीं था कि यह योजना उनकी परेशानियों का हल साबित होगी। पति के गुजर जाने के बाद सुषमा का जीवन और भी कठिन हो गया था। अपनी बेटी के विवाह के लिए वो लगातार संघर्ष कर रही थीं, लेकिन उनका मन यह सवाल करता था कि इस मुश्किल वक्त में वह अपनी बेटी को खुश कैसे कर पाएंगी। तभी सुषमा को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जानकारी मिली। यह योजना गरीब और विधवा महिलाओं की बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपये की मदद देती है। यह राशि सुषमा देवी के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी। योजना के बारे में सुनते ही उन्होंने तुरंत आवेदन किया और अपनी बेटी की शादी की तैयारी शुरू कर दी।

याेजना का लाभ मिलने पर अक्टूबर माह में सुषमा ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर दी। विवाह की खुशी में तो चार चांद लगे ही साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से मिली 51 हजार रुपये की राशि ने उनका मनोबल और भी बढ़ा दिया। अब सुषमा देवी अपने घर की खुशहाली को महसूस कर रही हैं।

सुषमा देवी ने कहा कि मेरे लिए यह योजना किसी आशीर्वाद से कम नहीं थी। जब तक मुझे यह योजना नहीं मिली थी तब तक मेरी बेटी की शादी करना मेरे लिए एक सपना सा था। इस योजना ने मुझे मेरी बेटी के सपने पूरे करने का मौका दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top