Chhattisgarh

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : 44 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

दूल्हों का स्वागत करते हुए।
सामूहिक विवाह कार्यक्रमम में दंपति को प्रमाण पत्र देते हुए अतिथि।

धमतरी, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले के कुरूद और मगरलोड विकासखंड में आठ मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। यहां 44 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर एक-दूजे के हुए। दूल्हों की बारात बाजे-गाजे के साथ निकली। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी जमकर जमकर थिरकते हुए महिला एवं बाल विकास के साथ स्वागत किया।

मगरलोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके दाम्पत्य जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी शारदा ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के 19 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया।

वहीं कुरूद में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश के निर्धन एवं कमजोर वर्ग की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित कर रहे हैं। इससे ऐसे माता-पिता या पालक जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं, उन्हें सहायता मिलेगी। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन व्यतीत करने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा बनाए सेल्फी जोन में दंपति परिवारों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।प्रति जोड़ा 50 हजार रुपये शासन से मिला: शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रुपये दिया जाता है। इसमें आठ हजार रुपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन, सात हजार रुपये के मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, उपहार सामग्री, 35 हजार रुपये वधु को ड्राफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान के लिए दिये जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top