
धमतरी, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत कुंगेरा में मुकेश कुंजाम निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं। ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कुगेंरा में सरपंच एवं पंच निर्विरोध चुने गए। इसके तहत मुकेश कुंजाम सरपंच बनाए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, जिस विश्वास के साथ ग्रामीणों ने उन्हें दायित्व सौंपा है उस पर वे कायम रहेंगे। सभी को साथ लेकर चल गांव का चहुंमुखी विकास कर समस्या को सभी के सहयोग से दूर करने की बात कही। निर्विरोध सरपंच एवं पंचों को वरिष्ठ पंचम सिंह सलाम, शिवलाल नेताम, फूलसिंह नेताम, शंभू नेताम,गैन्दू निषाद,बसंत कावड़े,खम्मन सिंह मरकाम सहित अन्य ग्रामीणों ने बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
