HimachalPradesh

नशा माफिया पर होगा कड़ा एक्शन, सूचना देने वाले को मिलेगा सम्मान : मुकेश अग्निहोत्री

निरीक्षण करते डिप्टी सीएम।

ऊना, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नशे के माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और इस मुद्दे पर आंदोलन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम ना डरे हैं, ना डरेंगे। हिमाचल को माफिया से बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।

अग्निहोत्री ने नशे के कारोबारियों को चेतावनी दी कि अगर वे यह सोचते हैं कि वे अपने पैर फैला सकते हैं, तो वे गलत हैं। उन्होंने कहा। कि हम समाज को एकजुट करके माफिया के पैरों को काट देंगे।

उन्होंने चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ जनता से अपील की कि वे सूचना देने वालों को सम्मानित किया जाएगा और समाज के लिए यह लोग सबसे बड़े हित चिंतक होंगे। जिन लोगों को ड्रग्स के बारे में जानकारी है, उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने नशे के शिकार युवा बच्चों के परिवारों से अपील की कि वे अपने बच्चों के इलाज के लिए जागरूक और सतर्क रहें। चिट्टा अब छुपाने का विषय नहीं है। माता-पिता को खुले तौर पर इस पर बात करनी चाहिए।

अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि यदि सरकार ड्रग्स को खत्म करने में सफल नहीं होती, तो यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि हमें ईमानदारी से काम करना है और समाज में ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठानी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top