RAJASTHAN

शहर में पहली बार लगाई मुद्रा उत्सव प्रदर्शनी

jodhpur

जोधपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भोपाल एनसिएंट न्यूमिसमेटिक सोसायटी की ओर से जोधपुर में पहली बार मुद्रा उत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन तीन दिन तक रातानाडा स्थित महेश्वरी जनोपयोगी भवन में हो रहा है। इस प्रदर्शनी की शुरुआत आज सुबह हो गई।

भोपाल असिएंट न्यूमिसमेटिक सोसायटी के अध्यक्ष मनीष जैन और सचिव राजीव ने बताया कि देश की धरोहर को सहजने व स्टूडेंट को एजुकेट करने के उद्देश्य से सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उनकी समिति देश के अन्य शहरों में इस प्रकार की प्रर्दशनी लगाती रहती है। इस एग्जीबिशन में देश भर के सिक्के और नोट कलेक्शन करने वाले अपनी एग्जिबिशन लगाएंगे। करीब 85 स्टॉल्स यहां लगाई गई। उन्होंने बताया कि ढाई हजार वर्ष पहले बना सबसे पहला सिक्का यहां प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही दुर्लभ सिक्कों व कॉइन का प्रदर्शन किया गया। साथ ही एंटीक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

एग्जीबिशन का शुभारंभ जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के आतिथ्य में हुआ। प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है और आमजन तथा छात्र छात्राएं भी इस को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आकर देखकर अपना ज्ञान बढा सकते है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top