कटनी, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कटनी जिले में शनिवार को तेज आँधी और तूफान के कारण टीन सेड अचानक भरभरा कर गिया । टीन सेड इतना भारी भरकम था कि उसकी चपेट में आने से एक मासूम बच्चा व एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है ।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गीताबाई वंशकार और मृतक बच्चे का नाम ईश्वर वंशकार है। माधव नगर थाना क्षेत्र के अमीर गंज स्थित नगर निगम संबंधित एमएस डब्ल्यू के कचरा प्लांट में आज दोपहर तेज आँधी-तूफान चलने से टीन सेड अचानक भरभरा कर गिया । टीन सेड इतना भारी भरकम था कि जिसकी चपेट में आने से एक मासूम बच्चा और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है। यह घटना तब घटी जब दोपहर के समय तेज आँधी तूफान चल रहा था और उस वक्त कुछ लोग कचरा प्लांट के सेड के नीचे खाना खा रहे थे, यह सेड अचानक से नीचे बैठे लोगों पर गिर गया था। घटना के तुरंत बाद वहां आसपास मौजूद लोगों द्वारा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया । अब पुलिस ने मर्ग कायम कर इस प्रकरण की गहनता से विवेचना शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
