HEADLINES

केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलीं मप्र की नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी

अमित शाह से मिलीं मप्र की मंत्री प्रतिमा बागरी
नितिन गडकरी से भी की सौजन्य भेंट

-स्वास्थ्य सहायता समूह की महिलाओं को समर्थन मूल्य में 33% भागीदारी और 0% पर बैंक लोन दिए जाने की रखी मांग

भोपाल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के आर्थिक उत्थान और स्वावलंबन को प्रोत्साहन देने के लिए दो महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने आग्रह किया कि समर्थन मूल्य पर संचालित खरीदी केंद्रों में महिला स्वसहायता समूहों को 33% आरक्षण दिया जाए। वर्तमान में, स्वसहायता समूहों को केवल उन खरीदी केंद्रों का संचालन सौंपा जाता है, जो शेष रह जाते हैं। इस नीति में संशोधन कर महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने से समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा। साथ ही महिला स्वसहायता समूहों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन्होंने सहकारी बैंकों से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने की योजना प्रारंभ करने का भी मांग रखी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में महिलाएं उच्च ब्याज दर पर ऋण लेकर कार्य कर रही हैं, जिससे उनके लाभ का बड़ा हिस्सा ब्याज चुकाने में चला जाता है। सहकारी बैंकों से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने की योजना के माध्यम से महिलाओं को अपने व्यवसाय और योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने का अवसर मिलेगा।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी की सौजन्य भेंटमप्र की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मंगलवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी सौजन्य भेंट की। उन्होंने सतना जिले के चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ने तथा चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे को जोड़ने वाली पूर्व से ही निर्मित सड़क को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के तहत सड़क का चौड़ीकरण करने का आग्रह किया। इससे बुंदेलखंड और अन्य क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी तथा क्षेत्र के लगभग 10 लाख लोगों को लाभ होगा।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने निर्माणाधीन रीवा-पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर सड़क निर्माण किया जा रहा है। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने उच्च अधिकारियों की समिति गठित कर इसकी जांच करने एवं निर्माणाधीन सड़क पर टोल नाका को तत्काल बंद करने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top