
नवादा,28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में पड़रिया नारदीगंज कांड के पीड़ित ब्राह्मण परिवारजनों नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार का दु:ख दर्द जाना।
इस मौके पर उन्होंने कहा अब इस काल खंड में ऐसी घटना हो ,ये स्वाभाविक रूप से पुलिस के लिए चैलेंज है और होना भी चाहिए ।पुलिस को अपने दायित्व का निर्वहन उचित तरीके से करना पड़ेगा ।जहां पर की जनता का कॉन्फिडेंस समाज में स्थापित हो ये दायित्व जिला पुलिस प्रशाशन का है। निरंतर पुलिस कप्तान हमसे संपर्क में है ।
प्रयासरत भी हैं ।कुछ गिरफ्तारियां हुई भी हैं । बाकी कबायद जारी भी हैं। जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान दोनों इस पर नजर रखे हुए हैं ।यह सही बात है कि लोग भयभीत हैं। लेकिन उसका निराकरण भी होकर रहेगा। इस अवसर पर वारसलीगंज की विधायिका अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू,रालोजपा प्रवक्ता पाण्डेय अमरेन्द्र कुमार, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महासचिव पाण्डेय अभिमन्यु कुमार,प्रोफेसर बच्चन कुमार पाण्डेय आशीष पाण्डेय,पूर्णेंदु मिश्र इत्यादि उपस्थित थे।.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
