Sports

नेशनल तैराकी में मप्र की दुर्विशा पवार ने एक स्वर्ण सहित जीते तीन पदक

नेशनल तैराकी में मप्र की दुर्विशा पवार ने एक स्वर्ण सहित जीते तीन पदक
नेशनल तैराकी में मप्र की दुर्विशा पवार ने एक स्वर्ण सहित जीते तीन पदक

भोपाल, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में 04 से 07 सितम्बर तक आयोजित केवीएस नेशनल तैराकी प्रतियोगिता-2024 में शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य ट्रायथलॉन अकादमी भोपाल की खिलाड़ी दुर्विशा पवार ने तैराकी में शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण और दो रजत समेत कुल तीन पदक अर्जित किये। प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दुर्विशा पवार के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

दुर्विशा पवार खेल अकादमी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वह पूर्व में जूनियर वर्ल्ड ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। दुर्विशा पवार खेल अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टेन मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।

पैरालम्पिक में प्राची यादव ने फाइनल मुकाबले में प्राप्त किया 8वां स्थान

वहीं, फ्रांस के पेरिस में चल रहे पैरालम्पिक गेम्स-2024 के व्हीएल-2 200 मीटर इवेन्ट में शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश राज्य क्वार्टर स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी प्राची यादव ने 8वां स्थान अर्जित किया। यह प्राची का दूसरा पैरालम्पिक है। इससे पूर्व टोक्यो ओलम्पिक-2020 में प्राची ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। व्हीएल-2 200 मीटर इवेन्ट में प्राची यादव ने 1:08:55 सेकेण्ड समय लेकर 8वां स्थान प्राप्त किया।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्राची यादव के विपरीत परिस्थितियों में भी किये गये प्रयास को सराहा है। प्राची ओलम्पिक जाने से पहले आंखों की समस्या से जूझ रही थीं। विपरीत परिस्थितियों में प्राची ने क्वार्टर एवं सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में 8वें स्थान पर रहीं, यह प्रयास भी काफी सराहनीय रहा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top