Sports

एमपीएस और सेंट मीरा एकेडमी की टीमें पहुंची फाइनल में

ब्राससिटी सहोदय इंटर स्कूल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट जारी

मुरादाबाद, 9 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली रोड स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल में ब्राससिटी सहोदय इंटर स्कूल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। एमपीएस और सेंट मीरा एकेडमी की टीमें फाइनल में पहुंच गई। फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर रविवार को खेला जाएगा।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला माॅडर्न पब्लिक स्कूल और आरएसडी एकेडमी स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एमपीएस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 187 रन बनाए जिसमें यश व्यास ने 112 रनाें की पारी खेली। एमपीएस की तरफ से सात्विक और हुसैन ने 3-3 विकेट लिए, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर एस डी की टीम 8 ओवर में मात्र 67 रन पर ढेर हो गई ।

दूसरा सेमीफाइनल मैच बोनी ऐनी पब्लिक स्कूल और सेंट मीरा एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमे सेंट मीरा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 124 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोनी ऐनी की टीम 15 ओवरों 122 रन ही बना पाई और मात्र दो रन से फाइनल से दूर हो गई ।

एमपीएस के परीक्षक शाहवेज अली ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण का केंद्र माॅडर्न पब्लिक स्कूल के क्रिकेटर यश व्यास रहे जिन्हाेंने 112 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने आगे बताया कि फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर रविवार को सुबह 10 बजे माडर्न पब्लिक स्कूल और सेंट मीरा एकेडमी के मध्य खेला जाएगा। आयोजन मंडल में शाहवेज अली, सौरभ शर्मा, सलीम खान, कीर्ति पाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शकील अहमद, सुशील कुमार, कामरान कैसर आदि उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top