सिवनी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित प्रसिद्ध पेंच टागर रिजर्व के कोर जंगल में वएक युवा नर बाघ की मौत हो गई है। सोमवार को वन अमले को गश्ती के दौरान नर बाघ का लगभग दो दिन पुराना शव मिला है। पोस्टमार्टम में मृत बाघ के शरीर में दूसरे बाघ के हमले के निशान पाए गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे नर बाघ के साथ अपना क्षेत्र निर्धारित करने हुई वर्चस्व की लड़ाई में युवा नर बाघ की मौत हुई होगी। घटनास्थल के जंगल में छानबीन के दौरान कहीं भी शिकार की संभावना से जुड़े साक्ष्य मैदानी अमले को नहीं मिले हैं।
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण कुरई में सोमवार को गश्ती दल को मांस सड़ने की गंध मिली थी। गंध का पीछा करते हुए लगभग 20-25 मीटर दूर एक बाघ का शव पाया गया। मृत बाघ का शव दो-तीन पुराना होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि मैदानी अमले की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाघ शव के आसपास मिट्टी में खून बहने के निशान पाए गए। शिकार की संभावना का ध्यान रखते हुए सर्वप्रथम डॉग स्क्वाड बुलाकर जंगल में चारों ओर सर्चिंग की गई। बाघ शव व उसके आसपास ही डाग घूमता रहा।
डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास जितने भी जल स्त्रोत है, सभी को जांचा गया। किसी में भी जल स्त्रोत में जहर मिलाने संभावना नहीं पाई गई। करंट के लिए आसपास कोई विद्युत लाइन नहीं है। अभ्यारण के सघन वन क्षेत्र में अभ्यारण आता है, जहां से सबसे करीब गांव की न्यूनतम दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में मौके पर बाघ के शिकार की संभावना नहीं है।
एनटीसीए प्रोटोकॉल के तहत नामित विशेषज्ञ की उपस्थिति में दो वन्यजीव चिकित्सकों से बाघ का पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सक दल के अनुसार मृत नर बाघ की उम्र 3 से 4 वर्ष होगी। शव परीक्षण में बाघ के गले व शरीर में दो-तीन स्थानों पर अन्य बाघ के दांत से किए गए घाव पाए गए हैं। इन्हीं गहरे घावों से अत्यधिक खून बहने से बाघ की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम में बाघ के सभी प्रमुख अंग नाखून, मूंछ के बाल, दांत, पंजे इत्यादि शरीर के साथ सुरक्षित मिले हैं। परीक्षण के बाद भस्मीकरण समिति के सदस्यों, वन अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष शव को पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर