Bihar

सांसद ने डीएम को लिखा पत्र, पीएम श्री स्कूल योजना में स्कूलों को शामिल करवाने के लिए किया आग्रह

सांसद भागलपुर

भागलपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। लिखे पत्र में सांसद ने जिलाधिकारी भागलपुर से पीएम श्री योजना के तहत भागलपुर संसदीय क्षेत्र के अधिक से अधिक विद्यालयों को लाने का आग्रह किया है।

उन्होंने डीएम को सूचित किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत पीएम श्री योजना है। जिसमें शामिल स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र द्वारा राशि का आवंटन होगा और उन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। भागलपुर जिला सहित पूरे बिहार के लिए यह एक बहुत उपयोगी योजना होने जा रहा है। जिले के सरकारी विद्यालयों को पीएम श्री योजना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाता है तो हमारे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम श्री योजना के तहत भागलपुर में 703 स्कूलों का चयन हुआ है। ये चयनित स्कूल पीएम श्री पोर्टल पर 31 जुलाई तक सत्यापन के लिए आवेदन करेंगे। उन आवेदनों का 1 से 7 अगस्त तक जिले में सत्यापन होगा। राज्य स्तरीय टीम 8 से 12 अगस्त तक विद्यालयों से प्राप्त आवेदन के आधार पर सत्यापन करेगी और अंतिम चयन के लिए सूची भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को भेज देगी। जहां से 20 अगस्त को पूरे देश भर के पीएम श्री स्कूल की सूची जारी होगी। सांसद ने डीएम को व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रधानाचार्यों से संपर्क करते हुए और उनकी व्यावहारिक और तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए अधिक से अधिक संख्या में भागलपुर जिला के विद्यालयों को पीएम श्री योजना में शामिल करवाने का आग्रह किया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top