Madhya Pradesh

मप्रः जल-प्रदाय और सीवरेज परियोजना के सुगम संधारण पर कार्यशाला

– प्रदेश में 57 परियोजनाएँ कमीशंड की स्थिति में

भोपाल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास विभाग की अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी ने शुक्रवार को इंदौर में कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का उद्देश्य परियोजना के संचालन और संधारण में स्थानीय निकायों की भूमिका था। इस अवसर पर बताया गया कि इंदौर, उज्जैन और खरगौन में मध्य प्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी (एमपीयूडीसी) द्वारा 32 स्थानीय निकायों में जल-प्रदाय और 12 निकायों में सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है। कार्यशाला में निकायों के अध्यक्ष, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और मुख्य नगरपालिका अधिकारी शामिल हुए।

कार्यशाला में बताया गया कि एमपीयूडीसी द्वारा एशियन डेव्हलपमेंट बैंक, विश्व बैंक और जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के सहयोग से जल-प्रदाय और सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में उन बिन्दुओं की जानकारी दी गयी, जिससे परियोजना का संचालन सुगमता के साथ जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से किया जा सके।

कार्यशाला में बताया गया कि एमपीयूडीसी द्वारा प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों पर परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में वर्तमान में 57 परियोजनाएँ शुरू होने की स्थिति में हैं। कार्यशाला में शिकायत निवारण समिति और उपभोक्ता सेवा केन्द्र की भूमिका पर भी चर्चा की गयी। कार्यशाला में शामिल स्थानीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों को एशियन डेव्हलपमेंट बैंक की सहायता से संचालित इंदौर की बेटमा जल-प्रदाय योजना का दौरा कराया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top