देवरिया, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल द्वारा देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को लोकसभा में सचेतक बनाए जाने के बाद शनिवार को पुरवा चौराहा स्थित संसदीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत कर एक दूसरे काे बधाई दी। इस दौरान भाजपा नेता निशिरंजन तिवारी ने कहा कि पार्टी के द्वारा सांसद देवरिया को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उससे भाजपा कार्यकर्ता बेहद प्रसन्न हैं।
भाजपा नेता कृष्णानाथ राय ने कहा कि शशांक मणि को जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा सदन में दी गई हैं। उसका ईमानदारी से निर्वहन करके देवरिया का मान बढ़ाएंगे। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा और भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह आजाद ने कहा कि यह हम सभी कार्यकर्ताओं और देवरियावासियों के लिये सौभाग्य की बात है कि इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हमारे सांसद को मिली है।
वही कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत देवरिया सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुझे व्हिप की अहम जिम्मेदारी देकर पार्टी ने जो विश्वास जताया है। इसके लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व का कोटि कोटि धन्यवाद और आभार है, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरने की मैं कोशिश करूंगा।
इस दौरान अखिलेश त्रिपाठी, रामदास मिश्रा, अम्बिकेश पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, विजय प्रताप मणि डब्लू, सर्वेश नाथ त्रिपाठी, गोविंद बरनवाल, अजित नारायण मिश्रा, राहुल मणि, संजय पाण्डेय, अजय पाण्डेय, मारकण्डेय गिरी, कृष्णानन्द गिरी, तेजबहादुर पाल, प्रिंस चतुर्वेदी, धीरज सिंह, मनीष मणि, मनोज मिश्रा, केशव शर्मा रहे।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव