भोपाल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ हो रहा है। इसके अंतर्गत आज शुक्रवार को शाम 4:30 बजे केन्द्र सरकार द्वारा इस आयोजन के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की जाएगी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खटटर, केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ देश के राज्यों के मंत्रीगण शामिल होंगे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री खट्टर देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रमुख कार्य करने वाले नगरीय निकायों के सफाई मित्रों, संगठनों और संस्थाओं से चर्चा करेंगे। केन्द्रीय मंत्री इस मौके पर प्रदेश के झाबुआ शहर के सफाई मित्र एवं स्वच्छता टीम से ऑनलाइन संवाद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में झाबुआ शहर में वेस्ट-टू-वेल्थ अवधारणा पर आधारित प्लास्टिक अपशिष्ट एवं अनुपयोगी सामग्री से तैयार किए गए 3-आर पार्क की सराहना की थी। नगर पालिका झाबुआ द्वारा अपने शहर में 3-आर पार्क विकसित किया गया है। इसमें 9000 प्लास्टिक बॉटल और 43 टायरों सहित लगभग 2240 किलोग्राम प्लास्टिक से विभिन्न कलाकृतियाँ जैसे हेलीकॉप्टर, कार, भवन, बैंच, सोफा एवं दीवार आदि निर्मित किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे