Madhya Pradesh

मप्रः सिंगरौली में एनसीएल में सैंटरिंग निकालते समय मिट्‌टी में दबे दो मजदूर, एक को बचाया

एनसीएल में सैंटरिंग निकालते समय मिट्‌टी में दबे दो मजदूर

सिंगरौली, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड कंपनी (एनसीएल) के अमलोरी प्रोजेक्ट में नाली निर्माण में लगे दो मजदूर मिट्‌टी धंसने से दब गए। यह हादसा मंगलवार शाम को करीब पांच बजे सैंटरिंग निकालने के दौरान हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। पांच जेसीबी मशीनों से मिट्‌टी को हटाया जा रहा है। मौके पर एनसीएल और नगर निगम की टीमें मौके पर हैं। एक मजदूर को टीम ने बाहर निकाल लिया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, दूसरे का रेस्क्यू जारी है।

नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एनसीएल निगाही प्रोजेक्ट ने नाली निर्माण का काम ठेके पर दिया था। महुआ मोड़ के पास सुबह से ही मजदूर नाली की सैंटरिंग निकाल रहे थे। शाम को सैंटरिंग निकालते समय एक तरफ की मिट्टी धंस गई। इसमें दो मजदूर दब गए थे। इनमें से रामकेश पांडू (30) नाम के मजदूर को रात 10 बजे निकाल लिया है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे मजदूर रोहित वैश्य को निकालने की कोशिश की जा रही है। दोनों हर्रवा के रहने वाले हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top