
हरिद्वार, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आगामी अर्द्धकुंभ के आयोजन को लेकर भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ संतों ने बैठक कर चर्चा की। चर्चा के दौरान युवा भारत साधु समाज के संतों ने प्रयागराज की तर्ज पर अर्द्धकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने का आवाहन किया। इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला भारत की राष्ट्रीय धरोहर है। यह विश्व पटल पर सनातन संस्कृति को संजोता है।
श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुंभ मेला आध्यात्मिक ज्ञान, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह मेला भारतीय समाज में व्याप्त शुद्धता, समानता, भाईचारा और दिव्यता के संदेश को प्रसारित करता है। संत समाज शासन प्रशासन के साथ मिलजुल कर आगामी अर्धकुंभ को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेगा।
युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम् महाराज ने कहा कि कुंभ पर्व सभी पर्वों में सर्वोपरि है। महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि कुंभ मेला राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधता है। मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को मां गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता को बनाए रखने के लिए ध्यान देना होगा। इसके लिए भी सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
इस अवसर पर मंहत सुतिक्षण मुनि, महंत सूरज दास, महंत राम विशाल दास, महंत विवेकानंद, महंत लोकेश दास, संत जगजीत सिंह, आनंद स्वामी, स्वामी नित्यानंद, महंत सीताराम दास, महंत ओम दास, महंत दिनेश दास, महंत कृष्णानंद, महंत उमेश दास, भाजपा नेता राजेश रस्तोगी, सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
