Madhya Pradesh

एम.पी. ट्रांस्को के कार्मिकों ने सीखीं जीवन रक्षक तकनीक

एम.पी. ट्रांस्को के कार्मिकों ने सीखीं जीवन रक्षक तकनीक

जबलपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) एवं ‘‘रेड क्रॉस सोसाइटी, के सहयोग से मध्य प्रदेश में एमपी ट्रांसको के जिला मुख्यालयों में स्थित ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस उप संभागों , सबस्टेशनों आदि में ‘‘सीपीआर एवं अन्य ऐसे ही जीवन रक्षक तकनीकों‘‘ पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है ।

इसी क्रम में मंगलवार काे एक प्रशिक्षण कार्यशाला एमपी ट्रांसको एवं रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जबलपुर में भी आयोजित की गई।

प्रशिक्षण के संयोजक कार्यपालन अभियंता डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए एमपी ट्रांस्को के प्रशिक्षित व्यक्तियों में से अपने जीवन काल में यदि कोई कर्मी किसी एक भी व्यक्ति की जान बचाने में सफल होता है तो कंपनी के लिये प्रशिक्षण का यह उद्देश्य पूर्णतः सफल होगा‘‘ से अवगत कराया।

इस उपयोगी कार्यशाला में कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं आउटसोर्स सहित लगभग 38 कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ आर के जैन, डॉ बीके डांग, सुनील गर्ग, द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण हेतु उपयोग किये जाने वाले मानव पुतले एवं कुछ व्हीडियों की सहायता से सीपीआर तकनीक का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक प्रतिभागी ने विषय विशेषज्ञ की निगरानी में मानव पुतले पर सीपीआर तकनीक का अभ्यास किया।

अभ्यास के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों की शारिरिक मुद्रा एवं तकनीक उपयोग की बारीकी से जांच कर उन्हे सुधारा गया। प्रशिक्षक द्वारा अन्य जीवन रक्षक तकनीकों यथा पानी में डूबे हुए व्यक्ति का बचाव, किसी भी प्रकार के शॉक लगने वाले व्यक्ति का बचाव, सिक्का या किसी अन्य वस्तु का गलती से श्वास नली में फंस जाने एवं चोट लगने पर उसका प्राथमिक उपचार इत्यादि पर विस्तृत जानकारी भी दी गई। प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान भी इस शिविर में किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top