Madhya Pradesh

विज्ञान मेले में एम.पी. ट्रांसको को मिला सर्वश्रेष्ठ द्वितीय स्थान 

विज्ञान मेले में एम.पी. ट्रांसको को मिला सर्वश्रेष्ठ द्वितीय स्थान

जबलपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार थीम पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान मेले 2024 में एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। महाकौशल विज्ञान परिषद द्वारा वेटरनरी कॉलेज जबलपुर में पहली बार आयोजित महाकौशल विज्ञान मेले में केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों सहित शैक्षणिक संस्थाओं के 111 स्टॉल प्रदर्शित किये गये थे, जिसमें से एम.पी. ट्रांसको के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ द्वितीय स्थान के लिये चयनित किया गया। चार दिवसीय इस विज्ञान मेले में एम.पी. ट्रांसको के स्टाल में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों से लेकर आम नागरिकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई तथा कुल 3,25,949 आगंतुको ने एम.पी. ट्रांसको के स्टॉल में विजीट कर जानकारी हासिल की।

एम.पी. ट्रांसको को यह पुरूस्कार मध्यप्रदेश के ट्रांसमिशन नेटवर्क में विभिन्न नवाचार करने, ट्रांसमिशन एलीमेंटस एच.एम.आई तकनीक से नियंत्रित और ऊर्जीकृत करने के साथ ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेन्स में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के विभिन्न मॉडलो के प्रदर्शन और सरल भाषा में आगंतुको को व्याख्या करने की उत्कृष्ट और प्रभावी प्रस्तुति के आधार पर दिया गया है। यह चयन देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, विद्वान शिक्षाविदों और नामी अभियंताओं की कमेटी द्वारा किया गया। एम.पी. ट्रांसको ने यह सफलता इंजीनियर्स संदीप गायकवाड़ एवं प्रवीण गार्गव के मार्गदर्शन में प्राप्त की। एम.पी. ट्रांसको की ओर से कंपनी के इंजीनियर्स नरेन्द्र पटेल, मंयक पंजवानी, जितेन्द्र तिवारी एवं लाइन स्टाफ ज्ञानेश्वर बरकड़े ने यह पुरूस्कार प्राप्त किया। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top