धमतरी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) ।कुरुद में पांच नवंबर को एमपी थिएटर का भूमिपूजन हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इस खुले रंगमंच से क्षेत्र के युवाओं, कलाकारों और समग्र क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक नई दिशा मिलेगी। कुल 381 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह एमी थिएटर स्थानीय संस्कृति, कला और मनोरंजन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
इस मंच के बनने से कुरुद के कलाकारों और युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक नया अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें न केवल जिले बल्कि देश-विदेश में पहचान मिल सकेगी। इससे पहले स्थानीय स्तर पर बड़े आयोजनों के लिए कोई उचित मंच नहीं था, जो इससे पूरा हो जाएगा। विधायक ने अधिकारियों से अपील की है कि वे इस परियोजना की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान दें, और साथ ही मंच पर व्यवस्थित साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करें, क्योंकि अव्यवस्थित साउंड सिस्टम से कार्यक्रम में खलल पड़ जाता है। इस अवसर पर अन्य अतिथि व नागरिक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा