Madhya Pradesh

मप्रः आईआईएम इंदौर के छात्र ग्रामों में रुककर देखेंगे ग्रामीण जीवन

आईआईएम दल का ब्रिफिंग सेशन

– शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं ग्रामीणों पर योजनाओं के प्रभाव का आंकलन भी करेंगे

इन्दौर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आईआईएम इन्दौर के 48 छात्रों का दल सोमवार को रूरल इंगेजमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत इन्दौर जिले के आठ ग्रामों में पहुंच गया है। प्रत्येक दल में छह छात्र शामिल है। यह छात्र 14 से 18 अक्टूबर तक गांवों में रहकर ग्रामीण परिवेश को समझेंगे। साथ ही शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं ग्रामीणों पर योजनाओं के प्रभाव का आंकलन भी करेंगे। भ्रमण उपरांत इन दलों द्वारा तैयार ग्रामीण विकास कार्यक्रम की स्थिति पर तैयार किया गया प्रतिवेदन आईआईएम इन्दौर द्वारा म.प्र. शासन को प्रस्तुत किया जायेगा। भ्रमण में छात्र दल द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों के क्रियान्वयन संबंधी अध्ययन भी किया जा जाएगा। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अलावा नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि के कार्यों का भी अध्ययन किया जाएगा।

ग्रामों के लिए प्रस्थान के पूर्व सोमवार को आईआईएम दल का ब्रिफिंग सेशन जिला पंचायत इन्दौर में आयोजित किया गया। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने इस अवसर पर छात्रों को कहा कि ग्रामीण प्रवास से छात्र ग्रामीण जीवन को समग्र रूप से अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि वे इस भ्रमण के दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं ग्रामीणों की समस्याओं को समझने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आईआईएम संस्थान के छात्रों के भ्रमण से जिला प्रशासन को भी जिले के ग्रामों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में उपयोगी जानकारी मिलेगी। उन्होंने पंचायत अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों/योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं पंचायत प्रकोष्ठ के अधिकारी भी उपस्थित थे। आईआईएम इन्दौर के छात्र इस भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत देपालपुर के ग्राम आकासोदा एवं माचल, जनपद इन्दौर के ग्राम असरावदखुर्द एवं सिंहासा, जनपद महू के ग्राम कुवली एवं बंजारी एवं जनपद सांवेर के लसुडिया परमार एवं अलवासा के भ्रमण पर रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top