Madhya Pradesh

मप्रः अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का राज्य स्तरीय सम्मेलन बुधवार को भोपाल में

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ

भोपाल, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 26 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन अपेक्स बैंक परिसर स्थित समन्वय भवन में भोपाल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर अपर सचिव सहकारिता एवं प्रशासक अपेक्स बैंक अपर प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव मत्स्य पालन डी.पी. आहूजा उपस्थित रहेंगे।

प्रबंध संचालक गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह, सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मनोज पुष्प और नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल की मुख्य महाप्रबंधक सी. सरस्वती मौजूद रहेंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top