Madhya Pradesh

मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश के विकास के लिये प्रयासरत : कृषि मंत्री कंषाना

मंत्री एदल सिंह कंषाना (फाइल फोटो)

भोपाल, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश के विकास के लिये प्रयासरत है। किसान सड़क निधि अंतर्गत अब तक 7616.41 करोड़ रुपये अर्जित किये गये हैं। इस निधि से प्रदेश की सड़कों के विकास के लिये 4107.81 करोड़ रुपये मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किये गये। किसान सड़क निधि से 2020.26 करोड़ रुपये अन्य विभागों के कार्यालयों को जारी किये गये हैं‍।

कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि कृषि अनुसंधान एवं अधोसंरचना विकास निधि अंतर्गत अब तक 756.95 करोड़ रुपये अर्जित किये गये हैं। इस राशि से 753.40 करोड़ रुपये विभिन्न संस्थाओं को अनुदान स्वरूप प्रदान किये गये हैं। गौ-संरक्षण तथा संवर्धन निधि में 479.30 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जिसमें से मध्य प्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड को 478.50 करोड़ रुपये समस्त जिलों की गौ-शालाओं को अनुदान स्वरूप प्रदान किये गये हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top