HimachalPradesh

सांसद सिकंदर कुमार ने किया कंडा जेल का निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं  

जेल का निरीक्षण करते सांसद डॉक्टर सिकन्दर

शिमला, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महांमत्री डाॅ0 सिकंदर कुमार ने शुक्रवार को माॅडल सैन्ट्रल जेल, कंड़ा का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जेल प्रशासन से कैदियों की जानकारी ली।

राज्यसभा सांसद ने इस अवसर पर जेल का निरीक्षण करते हुए पाया कि जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए सभी व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध किया है। डाॅ0 सिकंदर ने जेल में अनुशासन एवं कैदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए जेल प्रशासन की पीठ थपथपाई।

सिकंदर कुमार ने जेल में कैदियों से मुलाकात कर बातचीत की और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की खरीददारी भी की। उन्होनें बताया कि कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पाद बेहतरीन गुणवत्ता के हैं।

इस अवसर पर उन्होनें कैदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह जिस किसी भी अपराध की सजा यहां काट रहे हैं आशा है कि यहां से निकलने के बाद वह एक बेहतरीन व सादगी का जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होनें कंडा जेल के लिए सांसद निधि से 5 लाख रू0 देने की भी घोषणा की जिससे वहां व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर किया जा सकेगा।

इस मौके पर उनके साथ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, नोफेल एक उम्मीद संस्था के फाउंडर प्रधान गुरमीत सिंह व नोफेल एक उम्मीद संस्था की महामंत्री पूनम नेगी उपस्थित रही।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top