Madhya Pradesh

मप्रः नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित, 9 दिसम्बर को होगा मतदान 

भोपाल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिये उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए आगामी 09 दिसम्बर को मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवम्बर से लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र 25 नवम्बर तक लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा।

उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में 9 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक और पंचायतों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतगणना नगरीय निकायों में 12 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगी। पंच पद के लिये मतगणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच पद के लिये मतगणना 13 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से होगी।

नगरीय निकायों में नगरपालिक निगम रीवा में वार्ड-10 और नगर परिषद जैतहरी में वार्ड-6 के पार्षद पद के लिये निर्वाचन होना है। पंचायतों में 4360 पंच और दो सरपंच पद के लिये निर्वाचन होना है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top