Madhya Pradesh

मप्रः शहडोल जिले में तीन दिन से हो रही कौओं की मौत, जांच के लिए भोपाल भेजे गए सेम्पल

शहडोल जिले में तीन दिन से हो रही कौओं की मौत

शहडोल, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुढ़ार जनपद के ग्राम झींक बिजुरी में पिछले तीन दिनों से कौओं की लगातार हो रही है। इससे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। जानकारी लगते ही बुधवार को पशु चिकित्सा विभाग टीम वहां पहुंची और सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा है।

जांच के लिए मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बताया कि एक स्थान पर लगभग 25 कौओं की मौत हुई है। यहां विषाक्त खाने-पीने या किसी बीमारी के कारण मौत नहीं हुई है, बल्कि अचानक लगे झटके के कारण मौत होना पाया गया है। ऐसी मौत बिजली के करंट से भी होती है, लेकिन आसपास ऐसी बिजली की लाइन नहीं है, जिसकी चपेट में एक साथ इतने कौए आए हैं। टीम ने संभावना जताई है कि पास में फाइव जी का मोबाइल टावर है, जिसके कारण ही मौत हुई होगी। इसके रेडिएसन के झटके से मौत होने की पूरी संभावना है। इस संभावना की पुष्टि के लिए मरे हुए कौओं का सेंपल भोपाल भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक आरके पाठक के बताया कि कौओं की मौत हुई है, उसकी जांच के डाक्टरों की टीम भेजी थी और सेंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कौओं की मौत की असल वजह सामने आ सकेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top