– भाजपा के पांच, कांग्रेस का एक तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी
भोपाल, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2024 (उत्तरार्द्ध) के निर्वाचन परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिये गये हैं। नगरीय निकायों में कुल सात वार्डों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पांच, इंडियन नेशनल कांग्रेस का एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया है। गौरतलब है कि नगरीय निकायों में 9 दिसम्बर को मतदान हुआ था।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रीवा में वार्ड 10 में भारतीय जनता पार्टी की अमिता सिंह, नगर पालिक निगम ग्वालियर में वार्ड 39 में भारतीय जनता पार्टी की अंजलि पलैया, नगरपालिका परिषद गुना के वार्ड 10 में भारतीय जनता पार्टी के विनोद कल्याण सिंह लोधा, नगरपालिका परिषद सारणी में वार्ड 33 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की रेखा भलावी और नगर परिषद निवास जिला मण्डला के वार्ड 13 में भारतीय जनता पार्टी की शांति बाई पार्षद पद के लिये निर्वाचित घोषित की गई हैं।
इसी तरह नगर परिषद जैतहरी के वार्ड 6 में भारतीय जनता पार्टी की हेमलता और नगर परिषद बरेली जिला रायसेन के वार्ड 9 में निर्दलीय प्रत्याशी पीयूष मालवीय निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर