
रामगढ़, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह ने रामगढ़ शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए पत्र में कहा है कि रामगढ़ छावनी परिषद अंतर्गत मंईयां सम्मान योजना में जिन लाभुकों को पूर्व में लाभ मिल चुका है, इस बार उनको लाभ बिना कारण बताएं वंचित कर दिया गया है। उनको अभिलंब लाभ दिया जाए एवं जिन लोगों का पंजीकरण नहीं हो पाया उनका पंजीकरण भी किया जाए।
अंचल कार्यालय में कर्मचारियों के कमी के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे अविलंब कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन के पिछले कई महीनो से रुका हुआ है। जिनके चलते इन लोगों को जिवकोपार्जन में दिक्कत आ रही है जिसे अविलंब जारी किया जाए। आय, आवासीय, जाति बनाने के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए, छात्रों के आय, आवासीय, जाति समय अवधि के अंदर बनवाने की व्यवस्था की जाए। आंचल में अभिलंब त्रुटि सुधार दाखिल खारिज, पारिवारिक प्रमाण पत्र समय अवधि में निर्गत की जाए मांग शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
